• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बसपा मैं अब युवाओं का स्वर्णिम समय, रविकांत मौर्य,लालाराम अहिरवार,सिद्धार्थ अहिरवार को दी गई यह बड़ी जिम्मेदारी-neeraj

बसपा मैं अब युवाओं का स्वर्णिम समय, रविकांत मौर्य,लालाराम अहिरवार,सिद्धार्थ अहिरवार को दी गई यह बड़ी जिम्मेदारी-neeraj

बसपा मुखिया ने बढ़ाया लालाराम अहिरवार और रवि मौर्य का कद l सिद्धार्थ अहिरवार को बनाया जिलाअध्यक्ष l

झांसी l उत्तर प्रदेश मैं बहुजन समाज पार्टी ने अब अपनी पुरानी गलतियों से सीख लेना सीख लिया है l वर्तमान चुनाव में महापोर की 2 सीटें जीतकर और झांसी में कई सभासदों को हाथी पर सवार कराया l बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी में बड़ा फेरबदल करती हुई पार्टी को मजबूत करने हेतु बुंदेलखंड के जोन इंचार्ज लालाराम अहिरवार को कानपुर मंडल का जोन इंचार्ज बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है l साथ ही युवाओं में अच्छी पकड़ रखने वाले वरिष्ठ छात्र नेता व झांसी नगर निगम के पूर्व पार्षद रविकांत मौर्य को झांसी मंडल का जोन इंचार्ज बनाया है l रविकांत मौर्य पहले झांसी जिला देख रहे थे अब पार्टी में युवाओं का जनाधार बढ़ाकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे l इनके कार्य क्षेत्र में झांसी मंडल मैं आने वाले क्षेत्र झांसी, ललितपुर, जालौन तीनों जिले की बड़ी जिम्मेदारी इन के कंधों पर अब आ गई है l साथ ही झांसी जिले का जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ अहिरवार को बनाया गया l और नगर निकाय चुनाव के पहले  बीएसपी की नई कार्यकारिणी में आनंद साहू सभासद  को महानगर की  जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसमें कहीं ना कहीं लाभ भी पार्टी को मिला l वर्तमान चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अपनी खोई हुई राजनैतिक जमीन की तलाश तो इतनी अच्छी नहीं कर पाई लेकिन देखा जाए तो कहीं ना कहीं पार्टी ने अपना खोया हुआ स्थान पाने की लिए प्रयास किया है l महापौर की 2 सीटें जीतकर यह साबित तो किया है कि उत्तर प्रदेश में वह दूसरी पार्टी बनकर उभरी है l और कहीं ना कहीं मायावती को यह एहसास हो गया कि युवाओं को मौका देना चाहिए इसीलिए बड़ी जिम्मेदारी दी गयी l

 

Jhansidarshan.in