चिरगाँव/झाँसी – चिरगाँव थाना अंतर्गत कस्बे के स्टेशन रोड के पास ग्राम निवी के सुरेश पाल को पुरानी रंजिश के चलते ग्राम निवी के ही कुछ लोगों ने उसे मोत के घाट उतार दिया था। जिस पर चिरगाँव थाना पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था लेकिन अब इस पुरे मामले को आज 22 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक चिरगाँव थाना पुलिस आरोपीयो कि गिरफ्तारी नहीं कर पाई वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने एस एस पी को ज्ञापन दिया जिसमें चिरगाँव थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा कि चिरगाँव थाना पुलिस आरोपीयो को बचाने का प्रयास कर रही है और यह भी बताया कि आरोपी उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी लगातार दे रहे है। और यह भी कहा कि चिरगाँव थानाध्यक्ष तीन आरोपियों को जांच में दोषी नहीं मान रहे है। और यह भी बताया कि चिरगाँव थानाध्यक्ष तीनो आरोपी अरूण, दीपक और अनूप कि गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं। एस एस पी को दिये गये ज्ञापन में तीनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की अब देखना यह है कि क्या चिरगाँव थाना पुलिस आरोपियों कि गिरफ्तारी करती है या नहीं। इस पुरे मामले में चिरगाँव थानाध्यक्ष ने बताया कि तथ्यों के आधार पर जांच चल रही है और जो भी दोषी पाया जायगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।