• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सरकार शिक्षकों के वादों से मुकर रही-दिनेश:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा आज स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिलने झाँसी पहुंचे | स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनसे वार्तालाप करते हुए वर्तमान में व्याप्त शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया |
प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने एक स्थानीय होटल में पत्रकारवार्ता करते हुए बताया कि नवीन शिक्षा सत्र प्रारम्भ होते ही सरकार के आदेश पर परिषदीय विद्यालयों में 15% विद्यार्थियों में वृद्धि हुई है लेकिन सरकार शिक्षकों के भविष्य के लिए कुछ नहीं सोच रही है | उन्होंने बताया कि शिक्षक संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित मंत्री को अपनी समस्याओं से आधा दर्जन बार अवगत कराया | उन्होंने बताया कि उन्होंने सरकार के समक्ष पुरानी पेंशन को बहाल करना, शिक्षकों को कैशलैस सुविधा प्रदान कराना सहित अन्य कई मांगे रखी हैं लेकिन अभी तक सरकार कि ओर से शिक्षकों के लिए किसी भी प्रकार का फैंसला नहीं आया है | उन्होंने बताया कि अगर सरकार शिक्षकों के लिए जागरूक नहीं होती है तो जानवर 2018 से शिक्षक आंदोलन करने बाध्य होंगे | पहले चरण में स्थानीय विधायकों को अवगत कराया जाएगा और अगर इसके बाद भी उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है तो मार्च 2018 में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा |
इस दौरान शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in