मोंठ/झाँसी – भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा मोंठ के सभी खाताधारक अपने-अपने केवाईसी आधार व पैन कार्ड 31 दिसंबर तक अपने अपने खाते में लिंक करा लें अन्यथा खाता फ्रीज कर दिया जाएगा। जिससे सभी खाताधारकों को पैसे के लेनदेन बंद हो जाएगा। जिससे खाताधारक किसी भी प्रकार की अपने खाते से कोई भी राशि जमा या निकासी नहीं कर सकेंगे। उक्त आशय की जानकारी भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा मोंठ के प्रबंधक ने दी।
Edit Dherendra Raykwar 9453501463