मोंठ/झाँसी – बीते दिन पूरे प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें झांसी जनपद के नगर पंचायत से नवनिर्वाचित चेयरमैन अनुरूध्द कुमार बड़े राजा ने भी शपथ ली थी और आज उन्होंने नगर पंचायत में जाकर अपने तेवर सख्त करते हुये कर्मचारियों को हिदायत दी और लापरवाही अथवा भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने के संकेत दिये। बुधवार को सुबह 9.45 पर नगर पंचायत मोंठ पहुंचकर विधिवत रुप से अनुरुद्घ यादव बड़े राजा ने चेयरमैन का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालते ही नये चेयरमैन ने कहा कि कर्मचारी अपनी कार्यशैली को बदले। आम जनता के प्रति जबावदेय बने। नगर की जनता को किसी भी काम के लिये परेशान न होना पड़े न चक्कर लगाने पड़े। एक बार आम जनता को सम्बंधित कार्यों के लिये समय निर्धारित कर दिया जायें और समय सीमा के भीतर लोगों के काम पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से हो। नियमित रुप से समय से कार्यालय पहुंचे। ईमानदारी से काम करें। भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त होगा। अगर कोई भ्रष्टाचार अथवा किसी कार्य में रिश्वत लेने की शिकायत आम जनता द्वारा की गयी तो कर्मचारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जायेंगी। उन्होंने सभी कार्यालय के कर्मचारियों को हिदायत दी की नगर में अब तक भले ही कुछ भी हुआ हो लेकिन अब नगर में जो भी कार्य किए जाएंगे वह जनता तय करेगी और जनता की इच्छा अनुसार ही नगर में कार्य किए जाएंगे और उन्होंने नगर में सफाई व्यवस्था को भी लेकर सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि उन्हें जल्द से जल्द नगर व चौराहों पर लगी कचरे को ढेरों सफाई कर दें और अगर किसी भी सफाई कर्मचारी के क्षेत्र में गंदगी पाई जाती है तो वह खुद ही इसका जवाबदेह होगा। पहले दिन कस्बा के मुहल्ला कटरा बाजार, शाहपुर बस स्टैण्ड एवं तिवरयाना में सफाई व्यवस्था को देखा। शाहपुर स्टैण्ड पर बने शौचालय एवं नाले को देखा। उन्होंने कहा कि मशीन मंगवाकर नाले की सफाई करवायी जायेंगी। उनके साथ पार्षद संजीव टिकरिया, राजू रायकवार, राजीव यादव के अलावा अनवर बेग, जेपी पोददार, अरविन्द यादव, इकवाल खां, अनिल मामा, सन्नी यादव, राजेन्द्र परिहार, बबलू यादव आदि अनेक लोग मौजूद रहे।