• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

माँ कर्मा समर्पण समिति करेगी साहू समाज के पार्षदों का सम्मान:रिपोर्ट-=आयुष साहू

karma devi

झाँसी | माँ कर्मा समर्पण समिति के तत्वाधान में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया |
जिसमे उपस्थित सदस्यों ने नगर निकाय चुनाव में झाँसी नगर में साहू समाज से पार्षद पद के लिए ताल ठोककर अपनी विजय पताका लहराकर साहू समाज का नाम उठाने पर उनके सम्मान तथा जनहित में एक स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का निर्णय लिया |
माँ कर्मा समर्पण समिति के अध्यक्ष कमल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसंबर को एस आर पब्लिक स्कूल आवास विकास में सम्मान समारोह तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा | उन्होंने बताया कि साहू समाज के लिए यह एक हर्ष का विषय है कि उनके समाज से भी नगर निगम सदन में कोई प्रतिनिधित्व करेगा | उन्होंने बताया कि पार्षदों के सम्मान के साथ ही नवनिर्वाचित मेयर का भी सम्मान किया जाएगा |
स्वास्थ्य शिविर का भी होगा आयोजन
अध्यक्ष कमल किशोर ने बताया कि सम्मान समारोह के साथ ही एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा | जिसमे नेत्र विशेषज्ञों द्वारा मरीजों कि जांच तथा उसके उपरान्त ऑपरेशन प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी | इसके साथ ही शिविर में हड्डी रोग, स्त्रीरोग, दंतरोग, बालरोग आदि विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह दी जायेगी |
इस अवसर पर भरत साहू, कमल साहू, किशोर साहू, विनय साहू, सुनील साहू, सतीश साहू, धनीराम साहू, संतोष साहू, अमित साहू, रामस्वरूप साहू आदि उपस्थित रहे |
अंत में समिति के संरक्षक डॉ आदित्य साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

 

Jhansidarshan.in

You missed