एरच/झाँसी – थाना एरच क्षेत्र के ग्राम गोरा के पास से पुलिस ने बीती रात्रि अवैध खनन करके ले जा रहे बालू से भरे दो ट्रैक्टर को दबोच लिया। आपको बता दें कि जब से एरच थाना का चार्ज बीएल यादव ने संभाला है। तभी से लगातार खनन माफियाओं को उखाड़ फेंकने में लगे हुए हैं और आए दिन खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कभी ट्रैक्टरों को तो कभी ट्रकों को सीज कर रहे हैं। जिससे खनिज माफियाओं में दहशत का माहौल बना हुआ है और थानाध्यक्ष ने तो जैसे खनन को जड़ से उखाड़ फेंकने की कसम ही खा ली हो। उनके ऐसे कारनामे से लोगों में वह चर्चा का विषय बने हुए हैं कि क्षेत्र में लगातार हो रही खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से खनन माफियाओं में दहशत का माहौल बना हुआ है और जब उनसे इस संबंध में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हमेशा जिले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर की मीटिंग में सर्किल के थानाध्यक्षों को खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए जाते हैं और मैं उन्हीं आदेशों के अनुसार खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर रहा हूं और अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर पूर्णतया रोक लगा कर ही दम लूंगा। इसी क्रम में उन्होंने बीती रात्रि ग्राम गोरा के पास से मुखबिर की मिली सूचना पर अवैध बालू से भरकर जा रहे दो ट्रैक्टरों को दबोच लिया। पुलिस ने अवैध बालू से भरे दोनों ट्रैक्टरों के खिलाफ धारा 379, 411 व खाने अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।