मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम करकोस में कुछ लोगों ने वन की जमीन पर कब्जा कर लिया। जिसकी शिकायत चिरगांव रेंज व रामनगर बीट के वनरक्षक मातादीन ने थाना मोंठ में प्रार्थना पत्र दिया की ग्राम करकोस के चार लोगों ने वन के पेड़ों की कटाई कर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसपर मोंठ पुलिस ने आरोपी सीताराम पुत्र हल्कू, किशोरी पुत्र हल्कू, अयोध्या पुत्र किशोरी, जगदीश पुत्र किशोरी सभी निवासीगण ग्राम करकोस के खिलाफ अवैध कब्जा करके भूमि कटाई सफाई कर वन सीमा को नष्ट कर देने भारतीय दंड अधिनियम के तहत धारा भारतीय वन अधिनियम 26 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।