https://www.facebook.com/jhansidarshan/
झांसी दर्शन फेसबुक पेज लाइक करें,फेसबुक ग़ुरूप, यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें झांसी दर्शन
https://www.youtube.com/channel/UCTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw/videos?view_as=सब्सक्राइबर
https://www.facebook.com/groups/1959489084263052/
मोंठ/झाँसी -थाना मोंठ क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लूट एवं चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों हाईवे पर ट्रक चालक के साथ हुई लूट का खुलासा मोंठ पुलिस ने अभी एक हफ्ते पूर्व ही किया था। जिसमें मोंठ पुलिस ने 15 दिन के अंदर लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजकर राहत की सांस ली थी। लेकिन क्षेत्र में चोर और लुटेरों की सक्रिय टीमों के आगे पुलिस प्रशासन की सक्रियता कुछ कमजोर नजर आ रही है और कभी चोर तो कभी लुटेरे मोंठ पुलिस की नाक में दम किए हुए हैं। मोंठ पुलिस को लूटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजे एक हफ्ता भी नहीं बीता था कि थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम कुम्हरार में सोमवार की रात्रि एक व्यक्ति के घर से चोरी हो गयी। घटना थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम कुम्हरार के देवेन्द्र अहिरवार ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात वह परिजनों के साथ घर में सो रहा था। तभी रात्रि में अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। सूचना मिलते ही झाँसी की फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाये। फिलहाल चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अपने क्षेत्र के आसपास की खबरें देखने एवं पढ़ने के लिए बने रहिए झांसी दर्शन के साथ
Edit Dherendra Raykwar
9453501463
https://www.facebook.com/jhansidarshan/
झांसी दर्शन फेसबुक पेज लाइक करें,फेसबुक ग़ुरूप, यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें झांसी दर्शन
https://www.youtube.com/channel/UCTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw/videos?view_as=सब्सक्राइबर
https://www.facebook.com/groups/1959489084263052/