https://www.facebook.com/jhansidarshan/
झांसी दर्शन फेसबुक पेज लाइक करें,फेसबुक ग़ुरूप, यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें झांसी दर्शन
https://www.youtube.com/channel/UCTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw/videos?view_as=सब्सक्राइबर
https://www.facebook.com/groups/1959489084263052/
मोंठ/झाँ
सी – नवनिर्वाचित नगर पंचायत, नगर के पालिका एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुबात दोपहर 12:00 बजे पीतांबरा विवाह घर (पूरी विवाह घर) मोंठ में कराया गया। जिसकी अध्यक्षता में दीप नारायण सिंह पूर्व गरौठा विधायक, विशिष्ट अतिथि के रुप में श्याम सुंदर पूर्व एमएलसी, श्रीमती रमा निरंजन एमएलसी, चरण सिंह ब्लॉक प्रमुख मोंठ, सुभाष यादव उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मौजूद रहे। जिसमें हजारों नगर वासी मौजूद रहें। जिसमें पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहाँ कि आज पूरे प्रदेश में नव निर्वाचित अध्यक्ष का सपथ ग्रहण समारोह किया जा रहा है। जिसमें झाँसी में भारतीय जनता पार्टी ने पूरे झाँसी को भगवा रंग से रंग दिया लेकिन इससे कुछ नही होगा अगर रंगना है तो लोगों के दिलों को रंगों लोंगो के दिल में जगह बनाओ उन्होंने यह भी कहाँ कि भगवा रंग रंगने से लोगों के दिल में जगह नही बनती है।
शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने कहा कि शपथ जिम्मेदारी के लिए ली गई है। उन्होंने कहा कि पहले तो आपने जीतने की लड़ाई लड़ी, लेकिन उससे भी बड़ी लड़ाई जीत कर जिम्मेदारी निभाने की होती है, अभी तो वोटों के बाद परिणाम निकला, जब तक आप पद पर रहेंगे आपको हर रोज परीक्षा देनी है और हर रोज परिणाम निकलने हैं, हर रोज जनता तय करेगी कि अच्छा बुरा क्या हो रहा है और इसलिए कोशिश करना कि 365 दिन में 300 दिन आपका परिणाम अच्छा निकले, उन्होंने यह भी कहा कि नगर की बिजली व्यवस्था भले ही दूसरे विभाग की हो, लेकिन वह तुम्हारा एक हिस्सा है, यह नहीं होना चाहिए कि नगर की जनता परेशान घूमें, हर विभाग से संबंधित, हर परेशानी से संबंधित, अलग अलग व्यक्ति को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी जाए, अगर नगर के किसी मोहल्ले की बिजली चली जाए तो उस मोहल्ले के लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि मोंंठ नगर के उस चेयरमैन को चिंता करनी चाहिए बिजली जाते ही उसे जल्दी से ठीक कराएं, जिससे जनता परेशान ना हो,
उन्होंने बड़े राजा से कहा कि लोगों ने आप पर भरोसा किया है तो आप उन लोगों का भरोसा मत तोड़ना लोगों को लगना चाहिए चेयरमैन साहब टीकाराम यादव लौटकर मोंठ नगर में आ गए, कोशिश करना कि उनकी यादें जिंदा हो जाएं शपथ लेने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष से कहा कि नगर की जनता ने पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय टीकाराम यादव की छवि बड़े राजा में देखी और उन्हें मोंठ नगर का चेयरमैन बनाया है और वह लोगों की उम्मीदों को पानी में नहीं बहने दें नगर की जनता को जो भी उम्मीद नगर पंचायत चेयरमैन से है वह उन पर पूर्ण रूप से खरा उतरे और नगर की जनता का सहयोग करें। वही उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि अब नगर पंचायत के कर्मचारी अपने आप को सुधार लें और अभी तक नगर पंचायत के अंदर जो भी भ्रष्टाचार हुआ हो लेकिन अब किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी नहीं चलेगी। अभी तक भले ही आपने जनता को लूटा हो लेकिन मोठ नगर की जनता उनके परिवार का एक हिस्सा है, और नगर के किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी हुई या किसी भी कर्मचारी ने उन्हें परेशान करने की कोशिश की रिश्वतखोरी जैसी किसी भी प्रकार की शिकायत अगर उनके सामने आई तो वह उन कर्मचारियों के खिलाफ एफ़ आई आर दर्ज कराएंगे।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों का सपा सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, रवि प्रभा यादव, एकता यादव, पप्पी यादव, नेहा यादव, प्रिया यादव, मोहित यादव, रतन सिंह, महादेव सिंह, कृष्ण बिहारी, नीरज यादव, रजनी यादव, डॉ. विनोद यादव, चरण सिंह यादव ब्लॉक प्रमुख, डॉ. राजेन्द्र खरे, शिशुपाल यादव, चांद खां, डॉ. अशोक यादव, सुभाष यादव, अनिल मामा, टिंकू गुप्ता, खरारी सोनी, गणेश बाबू गुप्ता, सुरेश दुबे, वीरु यादव, दीपेन्द्र सिंह यादव, अब्दुल रहमान खां, दयाराम कुशवाहा, जेपी पोददार, दयाल सिंह पाल, साकेत गुप्ता, यशवंत राव, अनवर बेग, अरविन्द यादव, बड़े लोहिया, रामबाबू राजपूत, गजेन्द्र राजपूत आदि तमाम पार्टी कार्यकर्ता के अलावा सीओ आशापाल सिंह, प्रभारी तहसीलदार सुनील कुमार, कोतवाल मुकेश वर्मा एवं एसओ पूंछ राजेश सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन अजय शुक्ला ने किया। अंत में नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी गुंजन गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
Edit -Dherendra Raykwar
9453501463
https://www.facebook.com/jhansidarshan/
झांसी दर्शन फेसबुक पेज लाइक करें,फेसबुक ग़ुरूप, यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें झांसी दर्शन
https://www.youtube.com/channel/UCTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw/videos?view_as=सब्सक्राइबर
https://www.facebook.com/groups/1959489084263052/