• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सरकारी अस्पताल से चिकित्सक नदारद, मरीज परेशान, भाकियू सदस्यों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, धरना की चेतावनी : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

 

https://www.facebook.com/jhansidarshan/
झांसी दर्शन फेसबुक पेज लाइक करें,फेसबुक ग़ुरूप, यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें झांसी दर्शन
https://www.youtube.com/channel/UCTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw/videos?view_as=सब्सक्राइबर
https://www.facebook.com/groups/1959489084263052/

मोंठ/झांसी – भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी मोंठ पूनम निगम को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें  समथर नगर के स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक न होने के कारण परेशानी के बारे में बताया। भाकि यू के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी फोन करके अवगत कराया लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उन्हें कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिला जिसे उन्होंने आज भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी पूनम निगम को लिखित ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा  कि दो-तीन दिनों से समथर के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर  न होने के कारण प्रतिदिन 100 से 200 मरीज वापस लौट रहे हैं। गरीब तपके के लोगों को काफी परेशानी एंव बीमारियो से जूझना पड़ रहा है। कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य केंद्र के कई दिनों से चक्कर काट रहें हैं लेकिन चिकित्सक न आने के कारण मरीजों को वापस मायूस अपने घर लौटना पड़ता है या फिर उन्हें समथर नगर से लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर कस्बा मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ आना पड़ता है। भाकियू के सदस्यों ने संबंधित अधिकारी को चेतावनी दी कि अगर स्वास्थ्य केंद्र समथर में जल्द से जल्द 3 दिन के अंदर अगर चिकित्सक की व्यवस्था नहीं की गई तो 3 दिन बाद सभी सदस्य एकत्रित होकर तहसील मुख्यालय पर धरना देंगे।

Edit -Dherendra Raykwar

9453501463

 

https://www.facebook.com/jhansidarshan/
झांसी दर्शन फेसबुक पेज लाइक करें,फेसबुक ग़ुरूप, यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें झांसी दर्शन
https://www.youtube.com/channel/UCTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw/videos?view_as=सब्सक्राइबर
https://www.facebook.com/groups/1959489084263052/

 

Jhansidarshan.in

You missed