मोंठ/झाँसी – थाना पूँछ क्षेत्र के ग्राम अमगांव में एक व्यक्ति ने एक युवक के साथ कुकृत्य कर किया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। घटना का प्रार्थना पत्र थाना पूँछ क्षेत्र के ग्राम अमगांव निवासी रणधीर सिंह पुत्र मलखान सिंह ने देते हुए बताया कि उसका छोटा भाई दिमाग से अर्ध विक्षिप्त है। जिससे गांव को ही एक व्यक्ति कोमल सिंह ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ कुकृत्य किया। जिसे ग्रामीणों ने देख लिया व आरोपी को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पूँछ थानाध्यक्ष राजेश सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक 12 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस मिला। पुलिस ने पीड़ित के बड़े भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी कोमल सिंह के खिलाफ धारा 377,511,506 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।