मोंठ/झाँसी – थाना शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम पुल गहना में पत्नी से विवाद होने पर एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिससे वह बुरी तरह आग से झुलस गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्राम पुलगहना निवासी अशरफ़ी पुत्र राधेलाल उम्र 35 वर्ष किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया। जिससे उसने गुस्से में आकर खुद को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा झुलसे व्यक्ति का इलाज किया गया। व हालत नाजुक होने पर झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Edit-Dherendra Raykwar 