मोंठ/झाँसी – थाना शाहजहाँपुर क्षेत्र के ग्राम तलौड़ में सत्ता की हनक में डूबे दबंगों ने दलित पति पत्नी सहित बच्चों की मारपीट कर दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि थाना शाहजहाँपुर क्षेत्र के ग्राम तलौड़ में धनीराम पुत्र हरिप्रसाद अपने घर पर था। तभी गांव के ही दो लोगों ने उसके घर के चबूतरे में ट्रैक्टर से टक्कर मार दी। जिससे उसके घर का चबूतरा टूट गया। जिससे दोनों में आपस में कहासुनी हो गई। उसके बाद वह ट्रैक्टर लेकर चले गए। कुछ समय बाद वापस आकर दोनों लोगों ने उसको बुलाया और उसकी मारपीट करने लगे। जिस पर उसे बचाने उसकी पत्नी राजेश्वरी पुत्री सपना व पुत्र जयचंद्र बचाने आया तो दोनों ने मिलकर उसकी भी मारपीट कर दी।