मोंठ/झाँसी – नवनिर्वाचित नगर पंचायत, नगर पालिका एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह कल दिन मंगलवार को सुबह 12:00 बजे पीतांबरा विवाह घर (पूरी विवाह घर) मोंठ में संपन्न कराया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में चंद्रपाल सिंह यादव राज्यसभा सांसद, जिसकी अध्यक्षता मैमें दीप नारायण सिंह पूर्व गरौठा विधायक, विशिष्ट अतिथि के रुप में श्याम सुंदर पूर्व एमएलसी,श्रीमती रमा निरंजन एमएलसी,छत्रपाल सिंह जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, राकेश पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी,चरण सिंह ब्लॉक प्रमुख मोंठ,अस्फान सिद्दीकी सपा नेता,नरेंद्र कुशवाहा अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक,सुभाष यादव उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, कैलाश यादव ब्लॉक प्रमुख बड़ागांव मौजूद रहेंगे।जिसमें सभी नगर वासियों से उपस्थित होने के लिए अपील की। अपने क्षेत्र के आसपास की खबर पढ़ने एवं देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करिए
Edit – Dherendra Raykwar 
Post Views: 12