• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मेगा जॉब फेयर में चुने गए 259 प्रतिभागी:रिपोर्ट-=आयुष साहू

https://www.facebook.com/jhansidarshan/
झाँसी | आज बुन्देलखंड यूनिवर्सिटी झाँसी में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया | जॉब फेयर में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया |
स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के छात्र / छात्राओं ने भी इस मेगा जॉब फेयर में प्रतिभाग किया | स्किल्ड इंडिया से 307 छात्र / छात्राओं ने इंटरव्यू में अपनी किस्मत अजमाई और अपने हुनर के बल पे सिलेक्शन पाया |
जॉब दुनिया पोर्टल स्किल्ड इंडिया के सौजन्य से इस मेगा जॉब फेयर में गुडगाँव के लिए इंटरव्यू लेने आये थे | इस दौरान 259 प्रतिभागियों का चयन किया गया | सभी चयनित छात्र / छात्राओं के चेहरे पर ख़ुशी दिखाई दी |
इस अवसर पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह, धीरज पाल, प्रतीक खरे, नवनीत सिंह, हिमांशु शर्मा, संजय गुप्ता, रविन्द्र कुशवाहा, सोनिया शर्मा, पूजा नरवारे, रेशु अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान किया |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in