मोंठ/झाँसी – बालू घाट के मुंसी ने ट्रक चालक की मामूली कहासुनी में धुनाई कर दी। जिसका ट्रक चालक ने थाने में पार्थना पत्र दिया। जिसका प्रार्थना पत्र अरविंद पुत्र मनोहर निवासी ग्राम खिरिया घाट ने थाना मोंठ में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह ट्रक चलाता है। जिसमें उसने बताया कि वह थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम चेलरा घाट ट्रक लेकर बालू भरने गया था। घाट पर जब उसने टोकन मांगा तो मुंसी ने मना करते हुए कहा की सुबह पांच बजे टोकन मिलेगा। जिस पर मनोहर ट्रक में जाकर सो गया। जब मनोहर सो रहा था तभी घाट का मुंसी आया और उसके ट्रक में डंडा मारते हुए ट्रक हटाने के लिए कहा तो चालक ने कहा अभी हटा रहा हूं। जिसपर मुंशी ट्रक चालक के साथ गाली गलौच करने लगा। जब उसने गाली गलौज का विरोध किया तो मुंशी ने ट्रक चालक की लात घूसों से उसकी मारपीट कर दी। और चालक का कहना है कि उसकी जेब में रखे दस हजार रुपये भी निकाल लिए फिलहाल चालक ने पुलिस की शरण पकड़कर आरोपी मुंशी के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की है। अपने आसपास के क्षेत्र की खबर देखने व पढ़ने के लिए बने रहिए झांसी दर्शन के साथ 9453501463