https://www.facebook.com/jhansidarshan/
अपडेट रहने के लिए हमारे पेज को पसंद करें
मोंठhttps://www.facebook.com/jhansidarshan/
अपडेट रहने के लिए हमारे पेज को पसंद करें
/झाँसी – नारी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। नारी एवं नवयुवतियों को जागरुक करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा एक पहल चलाई गई। जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश वर्मा ने कन्या इंटर कॉलेज मोंठ में छात्राओं का मार्ग दर्शन किया एवम उन्हें अपने बचाव के लिए किस प्रकार सशक्त रहना चाहिए के बारे में बताया जिसमें उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की जिसमें छात्राओं को बताया।
इस मौके पर कोतबाल मुकेश वर्मा के साथ हेड कांस्टेबल रामकेश यादव, धारेन्द गुप्ता, अभिषेक यादव, महिला कांस्टेबल प्रियंका, नीतू, प्रीति साथ रहे। वही कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेम कुमारी गुप्ता, युवराज सिंह, ज्योति अग्रवाल, ज्योति निरंजन ,नीलम यादव, ज्योति चौहान, मोहिनी चौहान, आरती साहू, मंजू यादव, सुनील यादव, सूरत सिंह, दुर्गा आदि मौजूद रहे।
1. अगर किसी छात्रा पर कोई हमला कर रहा है तो सबसे पहले शोर मचाए जितनी तेज हो सके चिल्लाए इससे सामने वाले का हौसला टूट जाता है और आसपास के लोग भी रक्षा करने के लिए आ सकते हैं।
2. किसी भी गड़बड़ी की आशंका को नजर अंदाज न करें और तुरंत 1090 या अपने अभिभावकों को सूचित करें अपनी लोकेशन भी बताएं।
3. यदि कोई गंभीर स्थिति आती है तो दिमाग को संतुलित रखे घबराने से सामने वाला और हावी हो जाता है।
4. सेल्फ डिफेंस के लिए जो भी चीज हाथ में हो उस से हमला कर दे यह ना सोचो कि उसके सामने वाले का सिर कटेगा या कोई चोट आएगी अपने बचाव में की गई कार्यवाही अपराध की श्रेणी में नहीं आता है।
2. किसी भी गड़बड़ी की आशंका को नजर अंदाज न करें और तुरंत 1090 या अपने अभिभावकों को सूचित करें अपनी लोकेशन भी बताएं।
3. यदि कोई गंभीर स्थिति आती है तो दिमाग को संतुलित रखे घबराने से सामने वाला और हावी हो जाता है।
4. सेल्फ डिफेंस के लिए जो भी चीज हाथ में हो उस से हमला कर दे यह ना सोचो कि उसके सामने वाले का सिर कटेगा या कोई चोट आएगी अपने बचाव में की गई कार्यवाही अपराध की श्रेणी में नहीं आता है।