• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नारी सशक्त सप्ताह के अंतर्गत महिलाएं और छात्राएं ऐसे होगी सशक्त बोले मोंठ कोतवाल मुकेश वर्मा : झांसी दर्शन डेस्क से धीरेन्द्र रायकवार की रिपोर्ट

https://www.facebook.com/jhansidarshan/
अपडेट रहने के लिए हमारे पेज को पसंद करें

 

मोंठhttps://www.facebook.com/jhansidarshan/
अपडेट रहने के लिए हमारे पेज को पसंद करें

/झाँसी – नारी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। नारी एवं नवयुवतियों को जागरुक करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा एक पहल चलाई गई। जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश वर्मा ने कन्या इंटर कॉलेज मोंठ में छात्राओं का  मार्ग दर्शन किया एवम उन्हें अपने बचाव के लिए किस प्रकार सशक्त रहना चाहिए के बारे में बताया जिसमें उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की जिसमें छात्राओं को बताया।

इस मौके पर कोतबाल मुकेश वर्मा के साथ हेड कांस्टेबल रामकेश यादव, धारेन्द गुप्ता, अभिषेक यादव, महिला कांस्टेबल प्रियंका, नीतू, प्रीति साथ रहे। वही कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेम कुमारी गुप्ता, युवराज सिंह,  ज्योति अग्रवाल, ज्योति निरंजन ,नीलम यादव, ज्योति चौहान, मोहिनी चौहान, आरती साहू, मंजू यादव, सुनील यादव, सूरत सिंह, दुर्गा आदि मौजूद रहे।

1. अगर किसी छात्रा पर  कोई हमला कर रहा है तो सबसे पहले शोर मचाए  जितनी तेज हो सके चिल्लाए इससे सामने वाले का हौसला टूट जाता है और आसपास के लोग भी रक्षा करने के लिए आ सकते हैं।

2. किसी भी गड़बड़ी की आशंका को नजर अंदाज न करें और तुरंत 1090 या अपने अभिभावकों को सूचित करें अपनी लोकेशन भी बताएं।

3. यदि कोई गंभीर स्थिति आती है तो दिमाग को संतुलित रखे घबराने से सामने वाला और हावी हो जाता है।

4. सेल्फ डिफेंस के लिए जो भी चीज हाथ में हो उस से हमला कर दे यह ना सोचो कि उसके सामने वाले का सिर कटेगा या कोई चोट आएगी अपने बचाव में की गई कार्यवाही अपराध की श्रेणी में नहीं आता है।

5. अपने पास हमेशा मिर्च पाउडर पेपर स्प्रे की बोतल रखें इस का भी इस्तेमाल करें।

6. हेयर पिन कंघी चश्मे का फ्रेम पेन पेंसिल दुपट्टे में से अमूमन कुछ ना कुछ लड़कियों के पास रहता है इनका प्रयोग हथियार की तरह अपने बचाव में भी कर सकते हैं।

7. मोबाइल फोन के फास्ट डायल मोड में 1090 यूपी 100 अपने खास पर चितो के नंबर को सुरक्षित रखें जिससे तुरंत कॉल की जा सके।

8. 1090 पर संपर्क न होने की स्थिति में मोबाइल नंबर 9454401090 पर एस एम एस करें।

9. ऑटो में बैठते समय ऑटो के नंबर सहित चालक का फोटो क्लिक करके सुरक्षित करें चालक को महसूस कराए उसका नंबर पुलिस कंट्रोल रूम को अपनी सुरक्षा के लिए भेजा गया है इससे उसे डर रहेगा कि यदि लड़की के साथ कुछ हुआ तो वह पकड़ा जाएगा।

10.आत्म सुरक्षा (सेल्फ डिफेंस) का प्रशिक्षण जरूर लें इस से लड़कियों में आत्मविश्वास आने के साथ वह खुद को सुरक्षित कर सकती हैं।

11. किसी भी व्यक्ति पर अंधा विश्वास न करें।

12.यदि किसी भी तरह शोषण या छेड़खानी हो तो तत्काल पुलिस को यूपी 100 या 1090 को सूचित करें।

13. सोशल मीडिया का संभल कर इस्तेमाल करें इस पर जिन लोगों से जुड़े उनसे जल्दी मिलने या दोस्ती बढ़ाने की न सोचे अपने पासवर्ड किसी से सजाना करें तथा अन्य सुरक्षा ऐप डाउनलोड कर उनका भी इस्तेमाल करें।

प्रभारी निरीक्षक मुकेश वर्मा ने कहा कि पुलिस की इस पहल को सफल बनाने के लिए वह अपना पूरा प्रयास करेंगे कि पुलिस की यह पहल सफल हो सके और महिलाएं सशक्त हो सके। क्षेत्र के आसपास की खबर देखने व पढ़ने के लिए बने रहिए झांसी दर्शन के साथ।                 

               9453501463

Jhansidarshan.in