झांसी, बैद्यनाथ आयुर्वेदिक के मालिक, पूर्व सांसद समाजसेवी पं.विश्वनाथ शर्मा अब नहीं रहे…
झांसी / आज झांसी वासियों के लिए बड़े दुख का दिन है की बैद्यनाथ आयुर्वेदिक लिमिटेड के मालिक, पूर्व सांसद, समाजसेवी पंडित विश्वनाथ शर्मा अब हम सबके बीच में नहीं रहे l यह खबर मिलते ही उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई एवं वही उनके चाहने वालों को भी इस घटना पर आपार दुख महसूस हुआ बताया गया है कि वह काफी समय से बीमार चल रहे थे l जानकारी मिलते ही शहर के उद्योग बंधु ,समाजसेवी, व्यापारी बंधु आम जनमानस, शुभचिंतक उनके निवास स्थान पर एकत्रित होने लगे l पंडित विश्वनाथ शर्मा झांसी के सांसद थे एवं सामाजिक सरोकारों में और आम जनमानस में समय-समय पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहते थे l उनके द्वारा समाज के हित में कई कार्य किए गए हैं l
neeraj