झाँसी | जनपद में यातायात पुलिस निष्क्रिय होती नजर आ रही है | इसका उदाहरण आप ऊपर दी गयी तस्वीरों में देख सकते हैं की किस प्रकार स्कूली वाहन चालक नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं | लेकिन इन वाहनों पर तथा वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की नजरें नहीं जा पा रहीं है | जनपद में यातायात पुलिस द्वारा स्कूली वाहनों के खिलाफ कई अभियान चलाये गए हैं और और चलाये जाते हैं | लेकिन यह अभियान सिर्फ तभी दिखाई पड़ते हैं जब प्रदेश या आस पास के क्षेत्रों में बड़ी दुर्घटना घटित होती है | तब ही यह अभियान कुछ ही दोनों तक गतिशील रहते हैं फिर उसके बाद ज्यों के त्यों रवैया शुरू हो जाता है | अभी कुछ ही माह पहले जनपद में यातायात माह सम्पन्न हुआ है और यातायात माह में यातायात पुलिस ने जगह जगह शिविर लगाकर वाहन चालकों तथा स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया | उसके बाद भी जनपद में इस प्रकार के नज़ारे देखने को मिल रहे हैं | जिससे स्पष्ट होता है की वाहन चालकों को ना तो इन नौनिहालों की जिंदगी की कोई फ़िक्र है और ना ही यातायात पुलिस का भय |
रिपोर्ट-=आयुष साहू