मोंठ/झाँसी – ग्राम व थाना पूॅछ में आज सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास बाइक सवार दो युवकों ने ज्वैलरी की दुकान से सोने चांदी के जेवरात दिनदहाड़े छीन कर फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोज की भांति आज भी लला सोनी पुत्र बाबूलाल घर से ग्राम पूॅछ में ग्राम वावई की ओर जाने वाले मार्ग पर अपनी ज्वेलरी की दुकान पर गया। वह दुकान खोलकर बैठा ही था कि तभी दो बाइक सवार युवक आए और आभूषण देखने लगे तभी अचानक दोनों युवक आभूषण की थैली लेकर भागने लगे। इससे पहले वह कुछ कह पाता या युवकों को पकड़ता तब तक दोनों युवक आभूषण की थैली लेकर मौके से फरार हो चुके थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पूॅछ थानाध्यक्ष राजेश सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों की तलाश करने में जुट गए। फिलहाल पुलिस युवकों की तलाश में जुटी है।