• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारोपी जल्द हो गिरफ्तार:झाँसी मीडिया क्लब…

पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारोपी जल्द हो गिरफ्तार:झाँसी मीडिया क्लब

झांसी । आज झाँसी मीडिया क्लब के तत्वाधान में समस्त पत्रकारों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में बीते 1 दिसंबर को कानपुर जिले के बिल्हौर में हुई हिंदुस्तान समाचार पत्र के पत्रकार की हत्या पर गहरा शोक प्रकट किया गया | इसके साथ ही झाँसी मीडिया क्लब ने पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को उठाया | बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा कि प्रदेश में पत्रकारो पर लगातार हमले हो रहे और हत्याए हो रही हैं । प्रदेश सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन इस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। वही बैठक में पत्रकारो पर हो रहे हमले ओर हत्या को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने और मृतक नवीन गुप्ता के परिजनों को प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता दिलाये जाने व परिवार के एक सदश्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की गई । बैठक में पत्रकारो ने निर्णय लिया है कि जल्द ही उनकी मांगों को नही माना गया तो एक रणनीति बनाकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा । बैठक में महामंत्री दीप चन्द्र चौवे, संग़ठन मंत्री इमरान खान, मण्डल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी, रोहित झा, रानू साहू,भरत कुलश्रेष्ठ, नवल किशोर शर्मा, विजय कुशवाहा, प्रभात साहनी, विष्णु दुबे, आशीष दुबे, महेश पटेरिया, रवि मिश्रा, रवि शर्मा, सुल्तान आब्दी, वसीम शेख, मनीष अली, आमिर खान, नीरज साहू, आयुष साहू, तारिक इकबाल, प्रमेंद्र सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

neeraj sahu

Jhansidarshan.in