बीते 17 नवम्बर मोंठ हाईवे पर हुई थी लूट–
मोंठ/झाँसी – पुलिस ने बीते 17 नवम्बर को नेशनल हाईवे पर एक ढाबे के निकट ट्रक चालक के साथ हुयी लूट का पर्दाफाश आज कर दिया। जिसमें बताया गया है कि चार लोगों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें से पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक बदमाश भागने में सफल हो गया। बदमाशों के पास से लूट के 21 हजार 500 रुपये बरामद कर लिये है।
प्रभारी निरीक्षक मुकेश वर्मा ने बताया यह हुई थी घटना—— कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश वर्मा ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 17 नवम्बर को सुबह करीब दो से तीन बजे के बीच ग्राम जौरा की ओर जाने वाले हाईवे ओवर ब्रिज के पास अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रक चालक एवं उसके स्टाप के साथ मारपीट कर 90 हजार रुपये लूट लिये थे। जिसकी रिपोर्ट ट्रक चालक रंजीत सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम हरी का पुरवा थाना दिबियापुर औरैया ने पुलिस को दी थी।
लूट की घटना का खुलाशा जल्द से जल्द करने के लिए की थी टीमें गठित—–लूट का पता लगाने के लिये एसएसपी झांसी जे के शुक्ल द्वारा चार टीमें गठित की गयी थी। जिसमें आसपास के तमाम संदिग्ध एवं हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस ने कब्जे में लेकर लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया। इसी क्रम में आज पुलिस बदमाशों की तलाश में गश्त कर रही थी, तभी अचानक मुुखबिर ने सूचना दी कि कस्बे के चाॅद खाॅ बगीचे के पास में कुछ संदिग्ध लोग है। पुलिस ने बगीचे के पास पहुँचकर तीन बदमाशों को दबोच लिया, जबकि एक भागने में सफल हो गया। पकड़े गये लोगों ने पूॅछताॅछ के दौरान बताया कि उन लोगों ने 17 नवम्बर को जौरा रोड पर एक ट्रक के चालक एवं परिचालक के साथ मारपीट कर रुपये लूटे थे।
पकड़े गये आरोपियों के नाम—- पकड़े गये बदमाशों के नाम नाजा उर्फ राज पुत्र राजू आदिवासी, नीलकंठ उर्फ ऐशमलू पुत्र राजेश निवासी आईटीआई के पास सीपरी बाजार झाँसी तथा संतोष अहिरवार पुत्र छोटे अहिरवार निवासी मुहल्ला अखाड़ापुरा कस्बा मोंठ बताया। बदमाशों ने बताया कि उनका एक साथी सोनामुखी पुत्र राजू निवासी आईटीआई थाना सीपरी बाजार झाँसी मौके से भाग गया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से 21 हजार 500 रुपये बरामद किये। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया।
बदमाशों को पकडऩे वाली टीम—कोतवाल मुकेश वर्मा, एसआई सुभाषचन्द्र यादव, एसआई गुलाम फरीद, सिपाही रामकेश यादव, शैलेन्द्र कुमार तथा अभिषेक यादव शामिल रहे।
रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार मोंठ 9453501463