• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोई लौट रहा था तो कोई जा रहा था ड्यूटी पर,लेकिन क्या पता था कि ऐसा हो जाएगा:रिपोर्ट-=आयुष साहू

https://www.facebook.com/jhansidarshan/

कोई लौट रहा था तो कोई जा रहा था ड्यूटी पर,लेकिन क्या पता था कि ऐसा हो जाएगा:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी। किसी बच्चों ने अपने पापा को तो किसी की पत्नी ने अपने पति को खुशी खुशी उनकी ड्यूटी पर जाने के लिए घर से विदा किया लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह ड्यूटी नहीं बल्कि अस्पताल पहुंचने वाले है।
नवाबाद थाना क्षेत्र के जेल चौराहा पर आज प्रतिदिन की भांति राहगीरों सहित वाहनों का आवागमन जारी था । इसी बीच इलाइट चौराहा की ओर से जेल चौराहा की ओर तेज रफ्तार में आ रही कार सड़क पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई और करीब दर्जन भर लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए घायल कर दिया । घायलों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । गंभीर रूप से घायल पाल कालोनी निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह पूंछ का रहने वाला है और झांसी में पानी की टिकिया का ठेला लगाता है और आज भी वह अपना ठेला लेकर जेल चौराहा पर खड़ा हुआ था कि तभी अनियंत्रित कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया । पंचायती राज विभाग में तैनात ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वह आज भी अपनी ड्यूटी पर जा रहा था कि करीब 11 बजे कार की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया । इसके साथ ही ऋतु बिहार कालोनी निवासी महेश चंद्र तिवारी तथा होमगार्ड केशर खान को भी गंभीर चोट आ गयी है । जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है । वहीं इस हादसे में करीब दर्जन भर लोगों को मामूली सी चोटें आ गयी जिन्हें तत्काल उपचार मुहैया कराकर घर भेज दिया गया । वहीं कार चालक को नवाबाद पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और संबंधित कार्यवाही कर रही है |

neeraj sahu https://www.facebook.com/jhansidarshan/

Jhansidarshan.in

You missed