पहले नरेंद्र झाँ के नामांकन जुलूस में उड़ाये नोट और अब भाजपा नेताओं के साथ होर्डिंग में दिख रहे हैं पीयूष रावत:रि.-आयुष साहू
झांसी । नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के झांसी महापौर प्रत्याशी नरेंद्र झाँ ने पूरे दमखम के साथ अपना नामांकन जुलूस निकालते हुए सभी की नींद गायब कर दी थी । नरेंद्र के नामांकन जुलूस में नगर में प्रतिष्ठित व्यापारी पीयूष रावत भी शामिल हुए थे और उन्होंने नामांकन जुलूस में नोट उड़ाए थे । जिसे लेकर नरेंद्र झाँ का नामांकन जुलूस सुर्खियों में आ गया था । नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने पर झांसी महापौर की सीट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल की झोली में चली गयी । सिंघल के विजयी होते ही पूरे नगर में सिंघल के विजयी पताका की होर्डिंगे लगा दी गयी । जिसमे यह प्रतिष्ठित व्यापारी पीयूष रावत में भाजपा नेताओं के साथ बड़ी बड़ी फोटो में खुद को भाजपा नेता साबित करते हुए नजर आ रहे हैं । अब सवाल यह उठता है कि पीयूष रावत ने किस मंशा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के जुलूस में नोटों की बरसात की थी या उनके इस कार्य के पीछे किसी ओर की मंशा थी ।
neeraj sahu