• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वार्ड नं 56 गोलीकांड अपडेट-एसएसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना:रिपोर्ट-=आयुष साहू

वार्ड नं 56 गोलीकांड अपडेट-एसएसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी । कोतवाली थाना क्षेत्र के झारखडिया के वार्ड नं 56 में चुनावी रंजिश के चलते जीते हुए सभासद प्रत्याशी अनिल सोनी के ऊपर हुए प्राणघातक हमले ने पूरे शहर में हड़कम्प मचा दिया है । आपको बताते चले कि अपनी हार से बौखलाए एक प्रत्याशी ने अपनी चुनावी रंजिश के चलते अनिल पर बंदूक से फायर करते हुए गोली दाग दी थी । जिससे अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया था । उपचार के दौरान अनिल की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है । वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी जे के शुक्ल तथा एसपी सिटी देवेश पांडे ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल सभासद अनिल सोनी को देखा । इसके साथ ही एसएसपी ने अपने दल के साथ घटनास्थल झारखडिया मोहल्ला पहुंचकर जांच पड़ताल की और कोतवाली थाना पहुंचकर घटना प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रहे हैं ।

neeraj sahu

Jhansidarshan.in

You missed