झांसी । नगर निकाय चुनाव के परिणाम आते ही चुनावी रंजिशों का दौर प्रारम्भ हो गया है । इसी के चलते अभी हाल ही में कोतवाली थाना क्षेत्र के नरसिंह टोरिया में वार्ड नं 56 से जीते पार्षद को उसके चुनाव कार्यालय में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी । कोतवाली थाना क्षेत्र के नरसिंहराव टोरिया के वार्ड नं 56 से अनिल सोनी ने आज ही निर्दलीय चुनाव में अपनी जीत दर्ज की है । अभी जीत का सिलसिला चल ही रहा था । कि इसी अनिल के चुनाव कार्यालय में चार पांच लोगों ने आकर झगड़ते हुए गोली से फायर कर दिया। गोली अनिल के सर से छिलते हुए निकल गयी । जीत के माहौल में चली गोली से हड़कम्प मच गया । आनन फानन में अनिल को मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा अनिल का इलाज कराया जा रहा है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है । गोली चलाने वाला वार्ड 56 से ही प्रत्याशी बताया जा रहा । हार से बौखला कर उसने गोली मार दी ।