• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुरूध कुमार यादव ने की मोंठ से बड़ी जीत हांसिल : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झांसी – उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव का आज परिणाम घोषित कर दिया गया। उत्तर प्रदेश नगर निकाय में हर आदमी की निगाह पर टिकी मोंठ सीट पर समाजवादी पार्टी  ने जीत हासिल की है। आपको बता दे कि मोंठ से भाजपा के मैदान में आ जाने से यह सीट कड़ी टक्कर की हो गयी थी। लेकिन वही एक निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र गोसाई ने  आखिर तक समाजवादी पार्टी के साथ दूसरे नंबर पर ही रहे। वहीं मोंठ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुरोध कुमार यादव ने 1435 वोट पाकर एक बड़ी जीत हाॅसिल की है।
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ 9453501463
Jhansidarshan.in

You missed