• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अभी अभी,रामतीर्थ सिंहल के सर सजा झांसी मेयर का ताज:रिपोर्ट-=आयुष साहू

रामतीर्थ सिंहल के सर सजा झांसी मेयर का ताज:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी । उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव का आज परिणाम घोषित कर दिया गया। उत्तर प्रदेश नगर निकाय में हर आदमी की निगाह पर टिकी झांसी सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की है । आपको बता दे कि झांसी से बसपा से पूर्व विधायक डमडम महाराज तो वही कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के मैदान में आ जाने से यह सीट कड़ी टक्कर की हो गयी थी । 15 वे राउंड तक पूर्व विधायक डमडम महाराज लगातार अपनी बड़त बनाये रहे लेकिन 16 बे राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामतीर्थ डमडम को पछाड़ते हुए आगे निकल गए और अपने करीबी प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी बृजेन्द्र कुमार व्यास डमडम महाराज को 17059 वोटों से हराते हुए विजय प्राप्त की ।

neeraj sahu

Jhansidarshan.in