• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कांग्रेस के सर्मथन में उमडा जनसैलाब देख बोले प्रदीप जनता के अपार स्नेह के लिये जीवन भर ऋ़णी रहूंगा

झाँसी । अब यह चुनाव कांग्रेस पार्टी अथवा प्रदीप जैन का नहीं रहा इसे जनता ने
अपने हाथ में ले लिया हैं। यह उद्गार कांगे्रस के महापौर प्रत्याशी प्रदीप जैन
आदित्य ने आज अपने समर्थन में जन सम्पर्क हेतु उमडे जनसैलाब को देखकर व्यक्त
किये। श्री जैन ने कहा कि जनता की इस कृपा और स्नेह से उनका एक-ंउचयएक रोम पुलकित
हो उठा, इस हेतु वे -हजयाॅसी की महान जनता के जीवन भर ऋणी रहेंगे तथा जब तक
है जीवन में श्वांस -हजयाॅसी के सर्वागींण विकास के लिये कार्य करते रहेंगे। श्री जैन
के उद्बोधन के बाद समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया और
फिर चल निकला जनसम्पर्क के लिये लम्बा काफिला जिसे देख लोग वरबस ही कह उठे मैं
तो अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर लोग जुडते गये कारवां बनता गया.. .
.. .। महापौर प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य का जनसम्पर्क रानी महल से प्रारम्भ हुआ।
जिसमें हजारों की संख्या में कांगे्रस जन अपने हाथों में कांग्रेस पार्टी का
-हजयण्डा लेकर जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये टोलियों में नगर के विभिन्न
वार्डो से एकत्रित हुये यहां से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल जुलूस
निकाला। जुलूस नगर के प्रमुख बाजारों में घूमता हुआ कांग्रेस के केन्दीय
चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुआ।
जनसम्पर्क के दौरान पूर्व राज्यसभा सदस्य बृजलाल खाबरी, मण्डल कोडिनेटर राजेन्द्र
शर्मा एडवोकेट, शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी, राहुल
राय, राहुल रिछारिया, सुधांशु त्रिपाठी, रामनरेश त्रिवेदी, राजेन्द्र रेजा, अरविन्द
वशिष्ठ, डाॅ0 विजय भारद्वाज, एच0पी0 पटेल, सुनील तिवारी, भानुसहाय, राजीव रिछारिया,
राजेन्द्र सिंह यादव, सुरेश भारती, कपिल रेजा, अनिल -हजया, इदरीश खान, अरविन्द रावत,
पंकज नौटा, अफजाल हुसैन, सियासरावगी, प्रकाश गुप्ता, डा इकबाल, नरेश चन्द्र
बिलहाटिया, अनिल बट्टा, मनीराम कुशवाहा, हरीश लाला, रघुराज शर्मा, देवीसिंह
कुशवाहा, भरत राय, प्रेम बाल्मीकि, रामेश्वर शर्मा, अखिलेश गुरूदेव, सौरभ साहू,
युथफ जैन, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, नीता अग्रवाल, उमा शर्मा, सरला भदौरिया, जमुना
-हजया, रोज मैरी, शीतल साहू, ममता सरसैया, किश्वर जहाॅ, नफीसा सिददकी, अनिल रिछारिया,
विजित कपूर, अमीर चन्द्र, राजेन्द्र विद्यार्थी, ललित पारासर, विवेक वाजपेयी, राजीव अगवाल,
अशोक सक्सेना, सलिल रिछारिया, रामकुमार शुक्ला, गिरजाशंकर राय, हरचरन प्रजापति, रहीस,
अनूप दास, हरवंश लाल, श्याम लाल सरसैया, हवीर्बुरहमान चन्दा, भुवनेश्वर वर्मा,

श्रीराम बिलगैया, शंभु सेन, दिनेश जैन, कुतबुद्दीन सिद्दकी, अफसर खान, रसीद
मंसूरी, सुनील अग्रवाल, विनय उपाध्याय, सल्लू चैधरी, ताहिर, अमर सिंह माहौर,
हुकुम श्रीवास, अमरसिंह पाल, स्वतंत्र शर्मा , सुरेश -हजया, जगमोहन मिश्रा, रविदुबे,
विनोद चतुर्वेदी, शिरोमणि जैन, राजीव जैन सिर्स, विनोद जैन, शंकर, मुमताज,
आरती, मुन्नी अहिरवार, भगवती सोनी, नफीस मकरानी, हरीशंकर बाल्मीकि, शाहिद,
आबिद, आफताब आब्दी, संतोष कुमार हयारण, सुशील वर्मा, बृजेश रायकवार, अरूण
रायकवार, बृजेन्द्र सिंह, घनश्याम गौतम, उपेन्द्र कुशवाहा, अनिल कुशवाहा,
नरेन्द्र राय, केशव राय, बानसिंह, रसीद अन्सारी, सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस
जनो सहित महिला कांग्रेस , सेवादल , युवक कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एवं
समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित हजारों कार्यकर्ता जुलूस में शामिल रहे।

Jhansidarshan.in