मोंठ/झाँसी – नगर निकाय चुनाव में सभी दल के नेता अपने अपने प्रत्याशी को जिताने की होड़ में नगर का रोड शो कर रहे आज इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी के विभिन्न नेताओं ने रोड शो किया जिसमें नरेश साहू विधानसभा अध्यक्ष,जयपाल अहिरवार जिला अध्यक्ष, ने बीएसपी प्रत्याशी सतीश बादल के लिए नगर में वोट माॅगे। नगर में बीएसपी कार्यकर्ताओं द्वारा बीएसपी प्रत्याशी सतीश बादल ने नरेश साहू विधानसभा अध्यक्ष, जयपाल अहिरवार जिला अध्यक्ष के साथ भारी जनसमूह लेकर नगर के पेट्रोल पंप बस स्टैंड सावित्री चौराहा डाकखाना चौराहा इंदिरा चौराहा तहसील मुहल्ला आदि जगहों पर जनसंपर्क कर सभी लोगो से वोट मांगे। उन्होंने जीतने के बाद नगर के विकास करने का वादा किया। इस दौरान उनके साथ प्रभु दयाल लल्ला बृजभान यादव नितिन भारद्वाज मातादीन वर्मा नीलेश अहिरवार राकेशभगवत गुर्जर अरविंद बादल निशि बादल सोनू उपाध्याय शैलेंद्र व्यास अंजू बादल हरिशंकर रोहित
उपाध्याय नीलू बादल मंजू बादल विकास विवेक राजकुमार बी के यादव त्रिपाठी पिंटू अहिरवार आदि ने नगर में वोट माॅगे।