मोंठ/झाँसी – टेस्ट रिपोर्ट में मोंठ पुलिस पास हुई। जिसमें थाना शाहजहांपुर के ग्राम सय निवासी राधाचरण पुत्र कामताप्रसाद ने अचानक थाना मोंठ में पहुंचकर पुलिस को बताया कि मोंठ बस स्टैंड पर मैं अपनी बाइक से खड़ा था। तभी मैं हैडपम्प पर पानी पीने के लिए गया तो उसी समय बाइक पर रखें थैले में से अज्ञात चोर 10 हजार रुपये लेकर चंम्पत हो गये। जिसकी शिकायत आज उसने थाना मोंठ मे की जिसकी शिकायत मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मुकेश वर्मा ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत उसकी तहरीर के आधार पर माममा दर्ज कर लिया। जैसे उसका मामला दर्ज हुआ तभी उसने बताया कि यह पुलिस की टेस्ट रिपोर्ट थी। पुलिस की कार्यशैली की रिपोर्ट टेस्ट करने के लिए जिला जालौन से पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय शर्मा को थाना मोंठ की रिपोर्ट टेस्ट करने के लिए भेजा गया था। जिसमें मोंठ पुलिस रिपोर्ट टेस्ट में सक्रिय साबित हुई।