मोंठ (झाँसी )-नवनियुक्त इंचार्ज उपजिलाधिकारी मोंठ पूनम निगम ने नगर निकाय के होने वाले चुनाव में मोंठ नगर पंचायत के निर्धारित चार मतदान केन्द्र व 17 बूथो पर जाकर निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों को देखते हुए बिंदुवार मतदान केंद्रों को चेक किया एवं मतदान केंद्रों को स्वच्छ और स्वस्थ्य रखने के लिए कड़े निर्देश दिए। इस दौरान,नायब तहसीलदार सुनील कुमार,राजस्व निरीक्षक मोंठ,नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ