मोंठ/झाँसी – थाना पूॅछ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया। घटना के संबन्ध में बताया जा रहा है कि ग्राम भुआ थाना उरई निवासी पवन शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा व कालपी मुहल्ला राजघाट निवासी सर्बेश कुमार पुत्र रमेश कुमार बाईक से दोनो लोग कालपी से झाँसी जा रहे थे। जैसे ही वह ग्राम पूँछ के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया।