• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खनिज टीम व आरटीओ ने किया ट्रक का पीछा तो ट्रक चालक ने किया कुछ ऐसा कि सभी रह गए दंग : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – थाना पूॅछ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर खनिज विभाग की टीम व आरटीओ ने एक ट्रक का पीछा किया तो ट्रक चालक व कंडक्टर ट्रक को हाईवे के ओवर ब्रिज के पास खड़ा करके ओवर ब्रिज से कूदकर भाग गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात्रि खनिज अधिकारी व आरटीओ चेकिंग के लिए निकले तभी उन्हें एक ट्रक जाता हुआ दिखा जिस पर उन्होंने उस का पीछा किया तो ट्रक चालक ग्राम बम्हरौली के मुहल्ला आजाद नगर निवासी  मुकेश पुत्र सामली व रहीश पुत्र मदारी दोनों एक ट्रक के चालक और कंडक्टर है। वह बिति रात्रि कस्बा पूॅछ बाईपास पर चल रहे थे। कि तभी खनिज विभाग की टीम व आर टी ओ ने उनके ट्रक का पीछा कर लिया। पीछा करते देख  कंडक्टर एवं ड्राइवर ने ट्रक को ओवर व्रिज पर ही खड़ा कर दिया और दोनो ने ट्रक से ही छलांग लगा दी। और वह उस ट्रक से लगभग 30 फुट नीचे जाकर गिर गये। जिससे दोनों    गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया। जहाँ   रहीस की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे झांसी अस्पताल रेफर कर दिया।

रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ

Jhansidarshan.in

You missed