झांसी होगा प्रदेश का सबसे आधुनिक शहर: रामतीर्थ सिंघल

झांसी। झांसी पर लगे पिछड़ेपन के दाग को मिटाने का समय आ गया है। विकास के पैमाने पर अव्वल केंद्र में मोदी जी की एवं प्रदेश में योगी जी की सरकार गांव-गांव गलियों-गलियों में विकास की अवरल धारा बहाने को कृत संकल्पित है। झांसी में विकास की जो शुरूआत भाजपा की महापौर किरन वर्मा ने की थी उसे थमने नहीं दिया जाएगा। जनता ने भाजपा को दोबारा मौका दिया और बहुमत के साथ नगर निगम में पहुंचाया, तो अगले तीन साल में झांसी उत्तर प्रदेश के आधुनिकतम शहरों में होगा। यहां हर वो सुविधा होगी जो बैंगलोर, चंडीगढ़ और नोएडा जैसे शहरों में है। यह बात भाजपा के महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने वार्ड नंबर 17 में सभासद प्रत्याशी नरेंद्र धानुक, वार्ड नंबर 23 में सभासद प्रत्याशी नीतीश शर्मा एवं वार्ड नंबर 41 में सभासद प्रत्याशी विद्याप्रकाश दुबे के साथ जनसंपर्क किया।
इसके अलावा महापौर के समर्थन में पूर्व ब्लाक प्रमुख गोविंद सिंह यादव ने वार्ड नंबर 1 में सरोज खटीक, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन काशीराम कुशवाहा ने वार्ड नंबर 2 में मालती देवी, पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार ने वार्ड नंबर 3 में नीतू अहिरवार, राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने वार्ड नंबर 4 में इंदु वर्मा एवं वार्ड नंबर 14 में किशोर वर्मा, पूर्व सभापति मानवेंद्र सिंह ने वार्ड नंबर 5 में हेमेंद्र ठाकुर, प्रदेश मंत्री देवेन्द्र सिंह ने वार्ड नंबर 6 में प्रदीप कप्तान, जिला प्रभारी चंद्रभान राय ने वार्ड नंबर दुर्गा देवी कुशवाहा एवं नंबर 8 कांति छत्रपाल, नंदकिशोर भिलवारे ने वार्ड नंबर 9 में कुबेर गौतम एवं वार्ड नंबर 10 में अरविंद राय, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने वार्ड नंबर 11 प्रदीप खटीक एवं वार्ड नंबर 12 में चंदन कनौजिया, महामंत्री राजकांतेश वर्मा ने वार्ड नंबर 13 में द्रोपदी पाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग जगदीश साहू ने वार्ड नंबर 15 में कपिल बिरसानिया, नरेंद्र गुप्ता ने वार्ड नंबर 16 में अनूप करोसिया, बबीना विधायक राजीव सिंह ने वार्ड नंबर 18 गीता वाल्मीकि, पूर्व अध्यक्ष धन्नूलाल गौतम ने वार्ड नंबर 19 ममता कल्लूपुरी, पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल ने वार्ड नंबर 20 में जुगल शिवहरे, कार्य समिति सदस्य राजेश पाल ने वार्ड नंबर 21 में मंजू लता सक्सेना, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा मोहन सिंह यादव ने वार्ड नंबर 22 में मंजू राजपूत, जमुना कुशवाहा ने वार्ड नंबर 24 में कल्लोदेवी, हेमंत ठाकुर ने वार्ड नंबर 25 में रवि शर्मा, संजीव तिवारी ने वार्ड नंबर 26 में गोविंद शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा ने वार्ड नंबर 27 में प्रमोद कुशवाहा एवं वार्ड नंबर 28 में मीरा कोटिया, राजू बुकसेलर ने वार्ड नंबर 29 में भारत सेन एवं वार्ड नंबर 30 में मालती देवी कुशवाहा, कुबेर मिश्रा ने वार्ड नंबर 31 में राजकुमारी, जिलाध्यक्ष संजय दुबे ने वार्ड नंबर 32 में मुन्नीदेवी सेंगर, मुकेश मिश्रा ने वार्ड नंबर 33 में प्रियंका साहू, गिरिजा तिवारी ने वार्ड नंबर 34 में अमन मिश्रा, क्षेत्रीय मंत्री सुधीर सिंह ने वार्ड नंबर 35 में सरला सैनी, विस्तारक यज्ञेश जी ने वार्ड नंबर 36 कुशवाहा, बृजबिहारी सोनी, नितिन सिंघल, विपिन सिंघल, वीपी सोनी, वदूद खान, मनीष सोनी, शैलेंद्र प्रतापसिंह, विनीत खटीक, शशांक गुरनानी, दिगंत चतुर्वेदी, सौरभ मिश्रा, शुभम बनर्जी, गौरव गोस्वामी, नितिन वाजपेयी, अंशुल गुप्ता, आशीष गुप्ता, सुमित सिंह, परमजीत सिंह मन्नी, केके दुबे, मोन्टी सेंगर, शिवा झा, प्रणय अग्रवाल, रवि पाल, चंदन रायकवार, मोहित शर्मा, सिद्धेश दुबे, सौरभ कनौजिया, संतोष केसरिया, नरेंद्र राय, हर्ष रायकवार, शुभम साहू, लकी सरदार, अमित खटीक, अनुज गोस्वामी, सूर्य प्रतापसिंह, शिवा यादव, सौरभ वाजपेयी, मनीष खटीक, अभिषेक मकड़ारिया, निखिल संगपाल, नितेश तिवारी, कपिल तिवारी, राहुल कुशवाहा, आशीष यादव, नीरज माठे, विनीत सोनी, अंकुश सोनी, अमन मिश्रा, अनुराग रत्नाकर, अनुभव द्विवेदी, आकाश खटीक, अमर दीप दुबे, अमन, विक्की शर्मा, शुभम शर्मा, अनुज नीखरा, पारस तिवारी, दीपक पटैरिया, मयंक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र, पियूष पांडे, निखिल नायक, सुरेश मनकानी, अनुराग पटैरिया, अनुपम शुक्ला, दीपक रायकवार, मोहित पोरवाल, योगेश •भार्गव, मोहित साहू, नीति राजा, शैलेष नायक , रवि गोस्वामी, संजीव बुधौलिया, अतुल गौर, दीपक सिंह, प्रियांशु डे, रोहित गोठनकर, मुकेश मिश्रा, नरेन्द्र दद्दू, सुमन पुरोहित, संजय वालमीकि, किशोर वर्मा, संजय आनन्द, मनीराम राय, प्रवीण शिवहरे, कमलेश परिहार, प्रवीण शर्मा जनसेवक, कन्हैया कुशवाहा, अंकित सोनी, रविकांत मिश्रा, मोनू शिवहरे, ओमी सेठी, कमलेश चौबे, प्रदीप सोनी, वरूण जैन, रामप्रकाश कोष्टा, अभिषेक साहू, आशा साहू, संजय साहनी, पंकज साहनी, राकेश मिश्रा, हरगोविन्द अहिरवार, रामसहाय, कुसुम झा, संतोष सेन, मानसिंह कुशवाहा, डॉ. वीरेंद्र कुशवाहा, राजेंद्र दीक्षित, योगेंद्र नारायण, धर्मेंद्र वर्मा, रोहित त्रिवेदी, हिमांशु ठाकुर, अतुल मिश्रा, शोभित सिंह, रोहित मिश्रा, हेमलता अहिरवार, लालजी दुबे, मोहन अहिरवार, हरिश्चंद प्रजापति, जीवन सिंह, सीमा श्रीवास्तव, मयंक साहू, सिद्धार्थ पाल, मूलचंद झा, मुकेश यादव, विशाल पांडे, बहादुर चंदेल, नीतेश शर्मा, महेश कनौजिया, वीरेंद्र पांडेय, देवेंद्र, लालजी दुबे, अमित मिश्रा, जितेन्द्र वर्मा, संदीप मिश्रा, जयदेव सिंह, कृष्णा कुशवाहा, जितेन्द्र अहिरवार, गोविन्द सिंह परिहार, राजेश राय, सुधीर कुशवाहा, राजेन्द्र राय, सुरेश साहू, ब्रजेश चौधरी, आशीष चौकसे, जितेन्द्र तोमर, सतीश कुशवाहा, विजय कुशवाहा, दीनानाथ साहू, प्रदीप खटीक, आदराम वर्मा, जीतू नायक, बीपी यादव, बादाम सिंह उपस्थित रहे।
neeraj