• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डंपर ने बुलैरो कार में मारी जोरदार टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी -थाना शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम बकुंवा के निकट डंपर और बोलेरो की आमने सामने जोरदार भिड़ंत में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग उरई से दतिया जा रहे थे। जैसे ही वह थाना शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम बकुंवा के निकट पहुंचे तभी सामने से आ रहे डंपर ने बुलैरो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बुलैरो सड़क पर ही पलट गई। जिससे उसमें सवार ममता पत्नी जियालाल 50 वर्ष, शिखा पत्नी जीतू उम्र 26 वर्ष, दानिश पुत्र राजेंद्र उम्र 3 महीने, ज्योति पुत्री श्यामलाल उम्र 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी, लेकिन 108 एंबुलेंस व्यस्त होने के कारण मोंठ 102 एंबुलेंस के चालक राज यादव द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया गया। जहां पर ममता शिखा व ज्योति की हालत नाजुक होने पर झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

 
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार
Jhansidarshan.in