• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पत्रकार वार्ता में बोले नरेन्द्र झा,सत्ता की हनक दिखाकर जीतने का प्रयास कर रही है भाजपा,सोने की जंजीर लूटी 

पत्रकार वार्ता में बोले नरेन्द्र झा,सत्ता की हनक दिखाकर जीतने का प्रयास कर रही है भाजपा,सोने की जंजीर लूटी 
झाँसी । भारतीय जनता पार्टी नगर निगम महापौर प्रत्याशी का ऐन केन प्रकारेण हर हथकण्डे एवं सत्ता की हनक दिखाकर जीतनेे का प्रयास कर रही है। इसी के तहत गतदिवस एक विवाह घर में आयोजित बहस के दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ता ने धमकाते हुये मार पीट की है। जिससे आप कार्यकर्ताओं व प्रत्याशी को चोटें आईं। लेकिन पुलिस ने महापौर पद के घायल प्रत्याशी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । यह विचार आम आदमी पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी नरेन्द्र झा ने पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि एक टी.बी. चेनल द्वारा आयोजित बहस के दौरान भाजपा नेता संजीव ऋंगीश्रृषि सहित भाजपाइयों ने आप महापौर के प्रत्याशी नरेन्द्र झा सहित आप कार्यकर्ताओं की मारपीट कर दी । इस दौरान प्रत्याशी के गले में पड़ी सोने की जंजीर लूट ली। वहीं सत्ताधारी भाजपा नेताओं के इशारे पर पिटे हुये प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया । आप प्रत्याशी ने आशंका व्यक्त करते हुए भाजपा के लोग अपराधी किस्म के लोगों द्वारा आप कार्यकर्ताओं सहित प्रत्याशी पर प्राण घातक हमला करा सकते हैं उन्होंने पुलिस प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा हेतु पुलिस की व्यवस्था करने की माँग की है। जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके । पत्रकार वार्ता के दौरान सभासद प्रत्याशी आशीष रैकवार, सुरेश कुशवाहा, इरसाद अली, अजरूद्दीन, कल्पना वर्मा, वीरू वाल्मीकि, महेन्द्र बाल्मीकि, सौरभ यादव, दिनेश वंशकार, पवन खटीक, मीरा रायकवार, शंकर सिंह, दिलीप कुमार अहिरवार, सुनील कुमार लाहौरिया, अप्पू नगरा, दीपचन्द्र, साहब सिंह ठेकेदार, भास्कर झा, सौरभ झा (जीतू), बब्बू कुशवाहा, जितेन्द्र अहिरवार, सौगन्ध यादव, मंगल सिंह, कौशल वर्मा, बलराम साहू, बृजेन्द्र सिंह पटेल, गुड्डू अकबर, अफसर अली, सम्पत बाबा, छोटू परिहार, बृजेश कुमार वर्मा (एड.), दीपेन्द्र कुमार, विवेक, सुनील झा, सोनू कुमार, सुनील परिहार, हर्ष वर्मा, दिलीप सिसौदिया, किशनलाल वर्मा, मनोज अहिरवार, मयंक वर्मा, दीपक तिवारी, राजा वर्मा, पवन पाल, पवन कुशवाहा, आयुश साहू, संजू वाजपेई, अवधेश व्यास, अनिरूद्ध सिंह पटेल, राज पटेल, अशोक कुमार साहू, बड़े अग्रवाल, कल्लू बरार आदि उपस्थित रहे ।

Jhansidarshan.in