मोंठ/झाँसी -चिरगांव क्षेत्र के कुछ बन्दिया मंदिर के पास बाइक से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शाम 7:00 बजे के आसपास राजेंद्र साहू पुत्र हर प्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी लावन चिरगांव से वापस अपने घर रावन की ओर जा रहा था। जैसे ही वह थाना चिरगांव क्षेत्र के कुच बंदिया बाबा मंदिर के निकट पहुंचा तभी उसकी वाइक असंतुलित होकर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया। व हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।