संदिग्ध परिस्थतियों में आग से झुलस कर महिला की मौत-रि. उमाशंकर
झांसी। थाना नवाबाद क्षेत्र में एक महिला आग से झुलस गई थी जिससे उसको मेडिकल कालेज झांसी भर्ती कराया गया था जिसने दम तोड दिया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
बताया जाता है कि सुनीता निवासी सिविल लाइन संदिग्ध परिसिथतियों के चलते आग से बुरी तरह झुलस गई थी जिससे उसको झुलसी अवस्था में मेडिकल कालेज झांसी में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया है। बताया जाता है कि उक्त महिला को आग संदिग्ध हालत में लगी थी जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले में जांच आरंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि महिला को आग कैसे लगी और किन हालातों पर महिला की मृत्यु हुई है।
रि. उमाशंकर