जीने मरने की कसमे खाकर घर से भागे प्रेमी युगल, पुलिस ने पूछताछ शुरू की- रि. उमाशंकर
झांसी। थाना नवाबाद क्षेत्र में विश्वविद्यालय चौकी क्षेत्र में एक प्रेमी युगल का प्यार परवान चढ गया और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमे खा ली जिससे वह घर से भाग निकले। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने लडका के परिवार जनों को पूछताछ के लिए थाने बैठा लिया है।
बताया जाता है कि थाना नवाबाद क्षेत्र के चौकी विश्वविद्यालय क्षेत्र में रहने वाले प्रेमी युगल की जान पहचान होने पर प्रेमी युगल आपस में मिलने जुलने लगे। दोनों का प्यार इतना परवान चढने लगा कि उन्होंने एक दूसरे के साथ जीवन व्यतीत करने फेसला कर लिया और समाज की बुरी नजरों से बचकर उन्होंने एक अलग क्षेत्र में अपना घर बसाने की ठान ली। वह घर से मय तैयारी के परिजनों को बिना बताए निकल गए। प्रेमिका ने अपने घर बालों को यह कहकर कि वह अपने सहेलियां के पास जा रही है कहकर गायब हो गई। बताया जाता है कि दोनों के गायब होने पर परिवार जनों में हडकंप मच गया और उन्होंने पता लगाने का प्रयास किया लेकिन उनकी कोई खबर न मिलने पर पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने प्रेमी के परिवारजनों को लडके लडकी के बारे मे जानकारी करने के लिए बैठा थाने पर बैठा लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
रि. उमाशंकर