मोंठ/झाँसी -थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी में तीन युवकों द्वारा एक लड़की भगाने का आरोप सामने आया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है। ग्राम खजुरी निवासी गौरी शंकर कुशवाहा ने थाना शाहजहांपुर में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम खजुरी का ही जुगल किशोर कुशवाहा व उसके दो साथी महेश राजपूत व ग्राम पुलिया निवासी लाली नाम का युवक के सहयोग से मेरी 18 वर्षीय लड़की को भगा कर ले गया। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपी युवक पर दफा 363,366 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।