संदिग्ध अवस्था में चोटें कारित करके हुई युवक की मृत्यु -रि. उमाशंकर
झांसी। थाना सदर क्षेत्र में एक युवक को अचानक चोट पहंुचाकर कारित की गई क्षति से उसकी मृत्यु हो गई जिस पर पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अनिल पाल पुत्र भूपत पाल निवासी प्रेमनगर नगरा थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि एक अज्ञात व्यक्ति को किन्हीं व्यक्तियों द्वारा चोट कारित करके उसको क्षति पहंुचाई है जिससे उसकी मौत हो गई है। उक्त चोट युवक को ऐसी कारित की गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। उक्त युवक 21 नवम्बर 17 को सेंट मार्क कालोनी के पीछे जंगल में पडा मिला है। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना आरंभ कर दी है।