सप्ताह भर बचा है प्रत्याशियों के पास जनता से कहने को ….रि. उमाशंकर
झांसी। नगर निकाय चुनाव 2017 के लिए झांसी जिले के प्रत्याशियों की धडकने बढती जा रही है क्योंकि अब उनके चुनाव के लिए मात्र सात दिन शेष रहे गए है। हर प्रत्याशी के लिए एक -एक दिन बोटिंग के लिए कम होता जा रहा है। इससे जनसंपर्क में तेजी आने लगी है।
नगर निकाय चुनाव 2017 का इंतजार कर रहे लोगों ने इस बार के चुनाव में पार्टियों और निर्दली प्रत्याशी के रूप में नामांकन करके चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है। नगर निगम के मेयर पद के लिए पूर्व विधायक डमडम व्यास और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी मैदान में है। इनके कारण झांसी नगर निगम मेयर का चुनाव अधिक पेचिदा हो गया है। वहीं सपा और भाजपा ने अपने दमदार प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जिनके साथ पूरी तरह पार्टी जोर मार रही है।
मेयर के अलावा सभी सभासदों को भी हर वार्ड से जनता को बोट करना है इसके लिए करीब साढे तीन से प्रत्याशी इन वार्डों से अपने पद पर दाबेदारी कर रहे है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश ने झांसी में मतदान की तिथि 29 नवम्बर 17 तय की है। अब तक मात्र एक सप्ताह ही शेष रह गया है। जिससे प्रत्याशियों ने अब तुफानी प्रचार प्रसार करना आरंभ कर दिया है। बिना किसी चिंता के क्षेत्र के काम करने की अपने कार्यकर्ताओं को छूट दे दी है ताकि वह हर कीमत पर नगर निगम में मेयर और सभासदों की सीटों पर विजयी प्राप्त करके पताका फहरा सके। हर प्रत्याशी को चुनाव प्रचार थमने के पूर्व तक क्षेत्र के मतदाताओं तक अपनी बात कहने को मौका है जिसे अब वह गंवाना नहीं चाहते जिसके कारण प्रचार प्रसार तेजी से बढ रहा है।
रि. उमाशंकर