मध्यप्रदेश शराब की तस्करी करते पकडा, हेलोग्राम में की धोखाधडी – रि. उमाशंकर
झांसी। थाना समथर में शराब की दुकान पर पकडी गई अवैध शराब और उस पर उतर प्रदेश सरकार से अलग किसी सरकार का हेलोग्राम लगा पाया गया जिस पर पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा भी दर्ज किया है।
राजेंद्र कुमार निरीक्षक आबकारी मोंठ ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि 21 नवम्बर 17 को दुकान वीयर बार समथर की जितेंद्र कुमार पुत्र विजय निवासी खान बहादूर समथर की दुकान पर टीम ने चेकिंग की तो 64 केन हंटर बं्राड विक्सकरी रायसेन म.प्र., 23 केन किंगफिसर ब्रांड, 12 बोतल किंग फिंसर, 24 बोतल यूपी बरामद होना पाया। अभियुक्त गण मध्यप्रदेश की शराब की अवैध तस्करी करते है। यूपी राज्य से अलग का हेलोग्राम पाया गया है।