• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उमा भारती लोकप्रिय केंद्रीय मंत्री सांसद नहीं दिखी :पाल और सेन समाज भी भाजपा के साथ:फुटपाथी व्यापारियों को दिए जाएंगे पक्के चबूतरे-रामतीर्थ सिंघल

मा भारती लोकप्रिय केंद्रीय मंत्री सांसद नहीं दिखी :पाल और सेन समाज भी भाजपा के साथ:फुटपाथी व्यापारियों को दिए जाएंगे पक्के चबूतरे-रामतीर्थ सिंघल

झांसी l कहीं ना कहीं यह अक्सर देखा गया है कि झांसी से चुनाव लड़ने के बाद बड़े-बड़े नेता यहां से पलायन कर जाते हैं और चाहे वह राज्यसभा सांसद हो जो अब दिखाई देते हैं l लेकिन झांसी के लोकप्रिय सांसद केंद्रीय मंत्री उमा भारती भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंहल के चुनाव प्रचार में नजर नहीं आती हैं l यह बड़े आश्चर्य की बात है l कि जब विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं तो केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारतीय नजर नहीं आई शायद झांसी वासियों का आक्रोश उन्हें धीमे -धीमे चर्चाओं से मालूम चल रहा है कि जब कोई काम ही पूरे नहीं किये तो क्या दिखाएंगे ! केंद्रीय जल संसाधन मंत्री होने के बावजूद झांसी में पानी की समस्या कई क्षेत्रों में व्यापक रूप से दिखाई देती है और अब तो चुनाव की बेला पर वहां के आम जनमानस धरना प्रदर्शन कर रहे हैं l आज बड़े गांव गेट बाहर के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया l इतनी सब समस्या होने के बाद भी लोगों को निराकरण नहीं मिल रहा है और व्यक्ति कहीं ना कहीं सोचने पर मजबूर हो रहा है l यह बात भारतीय जनता पार्टी को भी मालूम है इसलिए शायद पूर्व में भी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आने पर वह नजर नहीं आई l वैसे पिछली विधानसभा में उन्होंने झाँसी के प्रत्याशी को जिताने के लिए बुंदेलखंड मैं अपना डेरा डाला था लेकिन वर्तमान में लोकप्रिय सांसद उमा भारती केंद्रीय मंत्री का दिखाई ना देना कहीं ना कहीं विरोधियों के लिए खुशी की बात है और जगह-जगह चर्चाएं व्याप्त हैं और इसी क्रम में रामतीर्थ सिंगल जीने कहा की जनता ने जिस स्नेह के साथ मुझे चुनाव मैदान में उतारा है उसका पूरा सम्मान रखा जाएगा। मेरा पूरा कैरियर व्यापारियों को समर्पित रहा और उनकी समस्याएं सुलझाना मेरी प्राथमिकता में है। महानगर के प्रथम नागरिक बनने का मौका मिला तो फुटपाथ पर कारोबार करने वाले छोटे व्यापारियों को पक्के और स्थाई चबूतरे उपलब्ध कराये जाएंगे, ताकि समय- समय पर चलने वाले अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उनका उत्पीड़न न हो। यह बात भाजपा के महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने वार्ड नंबर 32, 24, 8 एवं 34 में जनसंपर्क के दौरान कही ।
भाजपा के महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने वार्ड नंबर 32 पिछोर में सभासद प्रत्याशी मुन्नीदेवी सेंगर, वार्ड नंबर 24 सिमराहा में कल्लोदेवी, वार्ड नंबर 8 नई बस्ती प्रथम में कांति छत्रपाल एवं वार्ड नंबर 34 नई बस्ती द्वितीय में अमन मिश्रा के साथ वोट मांगे। उनके साथ जिलाध्यक्ष संजय दुबे, रजनी सेंगर, नीलम सकरैया, बंटू मिश्रा, सुधीर सिंह एडवोकेट, मनु सिंह, बृजबिहारी सोनी, पवन गौतम, पंकज दुबे, उमाशंकर राय, राजीव गुप्ता, ओम बिहारी भार्गव, राजकांतेश वर्मा, अमर सिद्ध, संजीव पटैरिया, रोहित गोठनकर, हेमंत ठाकुर, राकेश मिश्रा, संजीव तिवारी, प्रमोद कुशवाहा, मुकेश मिश्रा, राजकांतेश वर्मा, मृदुल श्रीवास्तव, रानू देवलिया, संजीव अग्रवाल लाला, नरेंद्र नामदेव, रजनी सेंगर, सुमन पुरोहित, संजय वाल्मीकि, बलराम गुप्ता, किशोर चर्मा, किशोरी रायकवार, संजय आनंद, शैलेंद्र प्रताप सिंह, मनोज श्रीवास्तव, मनीराम राय, प्रर्मिला झा, प्रियांशु डे, प्रवीण शिवहरे, कमलेश परिहार उपस्थित रहे। विधायक रवि शर्मा ने वार्ड नंबर 59 डरू भोंडेला में महापौर प्रत्याशी सहित सभासद प्रत्याशी निर्दोष अग्रवाल, वार्ड नंबर 60 लक्ष्मण गंज में प्रदीप नगरिया, वार्ड नंबर 31 लहरगिर्द द्वितीय में राजकुमारी के लिए, मोहन सिंह यादव ने वार्ड नंबर 12 स्कूलपुरा में चंदन कनौजिया, वार्ड नंबर 3 भट्टागांव में नीतू अहिरवार के साथ, सुबोध गुबरेले ने वार्ड नंबर 5 ईसाईटोला प्रथम में हेमेंद्र ठाकुर, निर्वतमान मेयर किरन वर्मा ने वार्ड नंबर 43 नानकगंज में दिनेश प्र्रताप सिंह, वार्ड नंबर 49 गोंदू कंपाउड में देवेश चतुर्वेदी के साथ, महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने वार्ड नंबर 15 गढ़ियागांव में कपिल बिरसानिया, वार्ड नंबर 28 हीरापुरा में मीरा कोटिया, वार्ड नंबर 56 नरसिंह राव टोरिया में शशांक त्रिपाठी के साथ, संतोष सोनी ने वार्ड नंबर 53 बाहर खंडेराव गेट में लखन कुशवाहा, वार्ड नंबर 6 नैनागढ़ में प्रदीप कप्तान के साथ, जगदीश साहू ने वार्ड नंबर 16 मसीहागंज में अनूप करोसिया, वार्ड नंबर 4 खुशीपुरा प्रथम में इन्दु वर्मा के साथ, संतोष गुप्ता ने वार्ड नंबर 35 नंदनपुरा प्रथम में सरला सैनी, वार्ड नंबर 37 बाहर दतियागेट द्वितीय में आलेख सैनी, संजीव श्रृंगऋषि ने वार्ड नंबर 14 खुशीपुरा प्रथम में इन्दु वर्मा, वार्ड नंबर 48 मेवातीपुरा में अरूण साहू के साथ एवं पत्रकारों की टीम के सदस्य मुकेश त्रिपाठी, एसएस झा, जितेंद्र शर्मा, नीरज सक्सेना, रोहित झा आदि ने वार्ड नंबर 5 ईसाईटोला में हेमेंद्र ठाकुर के लिए जनसंपर्क किया ।
पाल समाज ने दिया भाजपा को समर्थन
अखिल भारतीय पाल महासभा की बैठक राजेश पाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल का स्वागत करते हुए समाज द्वारा भाजपा को निकाय चुनाव में हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। राजेश पाल ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही पाल समाज के हित में काम किया है। इस अवसर पर राजा भैया पाल करारी, दीपक पाल, रवि पाल, विजय पाल, राजा पाल, दिनेश पाल, राजेंद्र पाल, देवेंद्र पाल, गोविंद पाल, पर्वतसिंह पाल, रामप्रसाद पाल, नीरज पाल, सम्राट पाल, बलवीर पाल, राजेश पाल घिसौली, प्रेम पाल, सुरेश पाल, राकेश पाल उपस्थित रहे।
सेन समाज भी भाजपा के साथ
सेन समाज की बैठक राकेश सेन की अध्यक्षता में विधायक रवि शर्मा की उपस्थित में हुई जिसमें महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल का स्वागत करते हुए समाज द्वारा भाजपा को निकाय चुनाव में हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में रामजी रामायणी सेन, महेंद्र सेन, अनिल सेन, कालीचरण सेन, उमेश प्रसाद सेन, चंद्रप्रकाश सेन, हेतराम रामायणी, अनिल सेन, कालीचरण सेन, रमेश प्रसाद सेन, चन्द्रप्रकाश सेन, मनीराम सेन, अमित कुमार सेन, दद्दी सेन, जगमोहन बड़ोने, हरचरन सेन, हरीओम सेन, सौरभ वाजपेयी, अनुज गोस्वामी, सोनू ठाकुर, दीपक सिंह, महेन्द्र रजक आदि उपस्थित रहे ।

 

Jhansidarshan.in

You missed