मोंठ/झाँसी – आज एसडीएम मोंठ एवं सीओ मोंठ ने कस्बा में राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर-ट्राली कस्बा के रास्ते में एकदम बीचों-बीच खड़ा था जिससे जैम लग रहा था, ट्रैक्टर को उठवाकर थाने में सीज कर दिया। दोपहर करीब दो बजे उपजिलाधिकारी वान्या सिंह एवं सीओ आशापाल सिंह बाजार से निकल रहे थे। निकलते समय दोनों अधिकारी सड़क जाम में फस गये। अधिकारियों को बताया गया कि सड़क किनारे एक ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी है, जिसकी बजह से आवागमन अवरुद्घ है। प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल मोंठ पुलिस को बुलाया और ट्रैक्टर-ट्राली को उठवाकर थाने में सीज करवा दिया।
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ