मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम जौरा में जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के अनुसार ग्राम जौरा निवासी बाबू ढीमर के मकान के पीछे बने एक बाड़े में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचो जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जुआ फड़ से 3,800 रू व जामा तलाशी में 4,400 रूप पुलिस ने बरामद कर लिये। जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों के नाम राजेश, संजू, संजय, सियाशरण निवासी ग्राम जौरा एवं टहरौली के ग्राम मवई निवासी संतोष बताया गया है पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम 13 एक्ट के तहत कार्रवाई कर चालान कर दिया।