मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम अमरा में मजदूरी के रूपये मांगने पर मारपीट हो गयी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की ग्राम के नारायण वर्मा की पत्नी मिथला देवी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह गांव में ही एक व्यक्ति के यहां मजदूरी के पैसे मांगने गयी थी। विपक्षी द्वारा उसके साथ गाली गलौच की गयी। इसके बाद वह घर आ गयी। पीछे से विपक्षी भी उसके घर आ गया और उसे गालियां देने लगा। मना करने पर उसकी मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने आयी उसकी पुत्री दीपमाला की भी मारपीट कर दी। घटना की सूचना डायल 100 पुलिस को दी गयी। लेकिन डायल हंड्रेड पुलिस के पहुंचते ही आरोपी वहां से फरार हो गया काफी खोजबीन करने पर भी आरोपी का कोई अता पता नहीं चल सका ।
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार