मोंठ/झाँसी – नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है और इसी के साथ साथ विभिन्न दलवा निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने जनसंपर्क में तेजी ला रहे हैं इसी क्रम में आज बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सतीश बादल ने अपने सहयोगियों के साथ नगर के कई मोहल्लों में कार लोगों से वोट मांगे उन्होंने जनता से वादा किया कि विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा जो विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। नगर में कुछ सुविधाएं आज तक नही मिली। उन कार्यों को लेकर लोगों से संपर्क कर मांगे वोट। जनसंपर्क में साथ रहे प्रभु दयाल लल्ला दिनेश सविता निवेश देवीदयाल, कैप्टन, कल्लू ,प्रेम नारायण, कन्हैया, अनिल खरे, पिंटू, जितेंद्र, लाल सिंह, राजीव, विजय पाल आदि साथ रहे।